Pakistan Crisis : पाकिस्तान में लड़ाई सड़क और अदालतों मे एक साथ

रांची: पाकिस्तान में लड़ाई ऐसे मुकाम पर पहुँच गई है, जहां से बीच का रास्ता नहीं निकल सकता। सेना पर हमला कर इमरान खान ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं तो पाकिस्तान की संसद ने इमरान की फांसी की मांग कर ये साफ कर दिया है कि अब लड़ाई आरपार की होगी। निशाने पर सुप्रीम कोर्ट भी है जिसपर इमरान के पक्ष में नियमों को ताक पर रखकर फैसले देने का आरोप है।

पाकिस्तान में लड़ाई

पाकिस्तान में लड़ाई

पाकिस्तान में लड़ाई सड़कों, अदालतों से होती हुई आज जब संसद पहुंची तो विपक्ष के नेता राज्य रियाज़ अहमद ने इमरान को सबसे सामने फांसी देने की मांग की। उनका आरोप था की इमरान देश तोड़कर ही रहेंगे। इस काउन्टर अटैक की लपेट में सुप्रीम कोर्ट के चेफ जस्टिस भी आ गए।

चीफ जस्टिस उमर अता बंदीयल के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसकी जाँच संसद से गठित कमिटी से कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।   

पाकिस्तान की सरकार चीफ जस्टिस के खिलाफ नींद प्रस्ताव लाने पर भी विचार कर रही है। उधर कोर्ट का रुख इमरान और उनकी नई पत्नी बुशरा बीबी पर आज भी मेहरबान रहा। बुशरा बीबी को 23 मई तक प्रोट्कटिव बेल डे दिया।

उधर सरकार में शामिल राजनीतिक दल PDM ने आज सुप्रीम कोर्ट के सामने जमकर हंगामा किया। हालांकि सरकार ये नहीं चाहती थी कि सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन हो लेकिन प्रदर्शन रोकने पर pdm के नेता सहमत नहीं हुए। पूरे पाकिस्तान में सड़क पर ही कानून को नीचा दिखाने की होड लगी है। हालांकि पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सेना भी निशाने पर है।

सेना ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पाकिस्तान की सत्ता में अहम भूमिका निभाने वाली पाकिस्तानी सेना के अगले कदम पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। ऐसे में फिलहाल अराजकता के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को राहत मिलती नहीं दिख रही।

Video: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पुलिस ने दर्ज की FIR

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन

Share with family and friends: