Ranchi. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जर्मनी ने अमेरिका को 2-0 से हराकर खिताब जीत लिया है। यह मैच यह मैच रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आज हुआ।
बता दें कि एफआईएच विमेंस हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को 4-3 से हराकर फाइनल में पहुंचा था। वहीं अमेरिका ने जापान को हारकर फाइनल में पहुंचा था। दोनों के बीच फाइनल मुकाबला आज खेला गया। इसमें जर्मनी ने अमेरिका को हराकर खिताब जीत लिया है।