पटना: वित्त (सांस्थिक विभाग) में बीते दिनों एक अहम कागजात की चोरी हो गई। चोरी गए कागजातों को लेकर कार्यालय के एक कर्मी के विरुद्ध राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले को लकर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
मामले को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि साजिश के तहत कार्यालय कर्मियों की मिलीभगत से मूल संचिका सहित 10 पार्ट संचिका की चोरी की गई है। मामले में निर्दोष कर्मचारी और पदाधिकारी के विरुद्ध FIR दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर पूरी बात रखा हूं और गंभीरता से जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें – मोदी-नीतीश के लिए गांव के गरीब हैं तैयार, फिर बनेगा बिहार मे NDA सरकार : अजीत
अब तक इस मामले में उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है बल्कि भ्रष्ट कर्मियों और अधिकारियों को विभाग संरक्षण दे रहा है। नीलमणि पटेल ने कहा कि जब इस मामले में वित्त विभाग के स्तर से दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं विभाग के मंत्री भी मामले के प्रति उदासीन रवैया अपनाय रहे हैं तो इस मामले पर कार्रवाई करने हेतु एवं मामले पर विभाग के मंत्री का उदासीन रवैया के विरुद्ध देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए मोर्चा की ओर से पत्र लिखा गया है।
साथ ही देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संचिका गायब मामले में दोषी अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने एवं पीड़ित मृत कर्मचारी के आश्रितो को मुआवजा देने की मांग की है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के अभाव में नहीं जाएगी जान, डेढ़ लाख रूपये तक का मुफ्त में…