139 लोगों पर लगा एक लाख सात हजार का जुर्माना

139 लोगों पर लगा एक लाख सात हजार का जुर्माना

रांची: राजधानी में ट्रैफिक सुगम बनाने को ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक व अपराह्न 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कांटाटोली चौक, बिरसा चौक, लालपुर चौक, रिम्स चौक, कोकर से खेलगंव चौक, बिग बाजार, बूटी मोड़ चौक, किशोरी यादव चौक, करमटोली चौक व रेडियम चौक पर अभियान चलाया गया।

बिना हेलमेट, कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमने वाले और आटो, ई-रिक्शा, ठेला खोमचा के अवैध पार्किंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 139 लोगों का एक लाख सात हजार रुपये का चालान काटा गया। इसके साथ ही फिरायालाल चौक से व्हूल हाउस तक नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम व थाना प्रभारी कोतवाली (त्रुटिया) यातायात के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ मिलकर अभियान चलाया गया।

शनिवार को देर रात 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक ड्रंक एड ड्राइव को लेकर सुजाता चौक, लालपुर चौक, राम मंदिर चौक व बिरसा चौक पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 170 बाहन चालकों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से की गई। जिसमें से एक वाहन के चालक को अल्कोहल पॉजिटिव पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर ली गई।

Share with family and friends: