Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Hazaribagh Violence मामले में 5 को जिला बदर करने की भी तैयारी, 30 नामजद सहित 300 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज…

Hazaribagh Violence : जिले के झंडा चौक के समीप दूसरे मंगला जुलूस के दौरान हुए पत्थरबाजी, हंगामा, तोड़फोड़ और फायरिंग मामले में सदर थाना में मजिस्ट्रेट के आवेदन पर 30 नामजद सहित 300 अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज की गई है तो वही हजारीबाग पुलिस पांच लोगों को जिला बदर करने की भी तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Breaking : बीजेपी नेता के बाद एक और व्यक्ति का गला रेता, दहशत का माहौल… 

Hazaribagh Violence मामले में 300 अज्ञात पर मामला दर्ज
Hazaribagh Violence मामले में 300 अज्ञात पर मामला दर्ज

हालांकि यह पांच लोग कौन है इसकी जानकारी अभी नहीं आ पाई है. प्राथमिकी में लोगों को नियंत्रित करने के लिए 2 राउंड फायरिंग करने की सूचना दी गई है. मंगल जुलूस में हुए पत्थर बाजी में दर्जन लोग घायल हो गए थे इनमें वरीय पुलिस अधिकारी, जवान और अन्य लोग है.

ये भी पढ़ें- Budget Session : मंईयां सम्मान योजना में 13 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार-सीएम का बड़ा ऐलान… 

Hazaribagh Violence : आपत्तिजनक गाना बजाने का लगा था आरोप

प्राथमिकी में विवाद का केंद्र पंच मंदिर चौक के समीप अशोक चौक को बनाया गया है. मंगला जुलूस के दौरान ग्वालटोली चौक का जुलूस है, वहां से गुजरा था. अशोक चौक पर रात करीब 10 बजे जुलूस गुजरने के दौरान आपत्तिजनक गाना बजाने का आरोप लगाया गया है. मस्जिद रोड सहित अन्य क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Hazaribagh Violence मामले में 5 को जिला बदर करने की भी तैयारी, 30 नामजद सहित 300 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज...

ये भी पढ़ें- Dhanbad में दिखा टार्जन दी वंडर बस! बिना ड्राइवर के ही दौड़ी बस, बाइक को रौंदते हुए… 

सदर थाना में शांति समिति और सद्भावना की बैठक भी की गई है । बैठक में जिला प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जिस किसी ने भी नियम व विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास की उसे गंभीर अंजाम भुगतने होंगे.

ये भी पढ़ें- Ranchi : ईद, सरहुल एवं रामनवमी को लेकर इन अधिकारियों की छुट्टी रद्द, डीसी का आदेश… 

एक्शन मोड में पुलिस

Hazaribagh Violence मामले की जानकारी देते एसपी
Hazaribagh Violence मामले की जानकारी देते एसपी

घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है जुलूस मार्ग में पड़ने वाले सभी घरों की तलाशी करने का निर्णय लिया गया है. शांति समिति की बैठक में इसके संदेश दिए गए हैं तय किया गया कि जुलुश मार्ग की निगरानी ड्रोन से की जाएगी. जिस किसी के घर या छत पर पत्थर या अन्य आपत्तिजनक सामान मिलेंगे उन पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Breaking : भुरकुंडा में युवक की गला रेतकर हत्या से मची सनसनी…

हालांकि मंगल जुलूस के दौरान जहां पर पत्थर बाजी हुई थी वहां की स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है एवं दोनों ही तरफ के बुद्धिजीवी लोग आपस में सौहार्द बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.

शशांक शखर की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe