इस शहर में भिखारियों को भीख देने पर होगी एफआईआर, 1 जनवरी से नियम लागू

Desk. ऐसा शहर जहां भिखारियों को भिक्षा देने पर कार्रवाई होगी। यह शहर कोई और नहीं भारत के मध्य प्रदेश का इंदौर होगा। यहां 1 जनवरी 2025 से भिक्षा देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन का दावा है कि इससे शहर को भिखारियों से मुक्त कराया जा सकता है।

भिखारियों को भीख देने पर होगी एफआईआर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसको लेकर इंदौर जिला कलेक्टर ने कहा है कि भिक्षावृत्ति के खिलाफ हमारा जागरूकता अभियान दिसंबर के अंत तक शहर में चलेगा। यदि कोई भी व्यक्ति 1 जनवरी से भिक्षा देते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाए जाएगी। ने दावा किया कि है भिक्षावृत्ति में शामिल कई लोगों को प्रशासन द्वारा पुनर्वासित किया गया है।

वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय 10 शहरों को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के लिए SMILE (आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों का समर्थन) पहल के तहत एक पायलट परियोजना लागू कर रहा है, जिसमें इंदौर भी शामिल है। यह योजना राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों, स्वैच्छिक और अन्य संगठनों के माध्यम से लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य जागरूकता, पहचान, पुनर्वास, चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान, परामर्श, शिक्षा, कौशल विकास और भिक्षावृत्ति में लगे व्यक्तियों के स्थायी निपटान है।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img