पटना: राज्य में गर्मी में बढ़ोतरी के साथ ही अगलगी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। अगलगी की घटनाओं से राजधानी पटना भी अछूता नहीं है। ताजा मामला है राजधानी पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड एक निजी हॉस्टल में आग लग गई। हालांकि इस अगलगी की घटना में किसी तरह की कोई हताहत की सूचना नहीं है लेकिन पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। बताया जा रहा है कि अगलगी के दौरान हॉस्टल से दो बार धमाके की भी आवाज आई है।
यह भी पढ़ें- मुन्ना शुक्ला ने कहा- NDA 400 नहीं बल्कि 40 सीट नहीं करेगा पार
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका गैस सिलिंडर ब्लास्ट का हो सकता है। घटना बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के पीछे लाल बहादुर शास्त्री मार्ग की है जहां एक निजी हॉस्टल में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की घटना से पुरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल की टीम को दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
PATNA
PATNA
PATNA
PATNA