cropped-logo-1.jpg

गुदरी बाजार की 20 दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

RANCHI: राजधानी रांची के लोअर बाज़ार थाना क्षेत्र के गुदरी बाज़ार की करीब 20 दुकानों में शनिवार को देर रात आग लगी. जिसमें रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये. इस घटना के बाद देर रात अफरा- तफरी का माहौल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुदड़ी चौक के पास स्थित बाजार की दुकानों में करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिली. जबतक लोग पहुंचते तब तक आग तेजी से फैल गई और करीब 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी और इसी दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

गुदरी बाजार की 20 दुकानों में लगी आग


शॉर्ट सर्किट से लगी दुकानों में आग


आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बता दें कि गुदरी बाजार 100 साल पुराना बाजार है. लोआर बाजार के थाना प्रभारी को जानकारी मिलते ही दमकल को फोन किया गया . लेकिन दमकल के आने तक आग ने सारे दुकानों के समान जल कर राख हो गई. देढ़ घंटे के बाद दमकल आने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

गुदरी बाजार की 20 दुकानों में लगी आग


आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख


आगलगी में जिन लोगों की दुकानों का सामान जला है

उनमें से अधिकतर कपड़ा दुकानदार, अंडा बेचने वाले,

सब्जी बेचने वाले शामिल हैं. दुकानदारों ने सरकार से सहायता की मांग की है.

रिपोर्ट: पल्लवी

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles