पटना: पटना सिटी में बुधवार की देर शाम आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आग पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के जिया मौली की गली के सामने गोलवाड़ा मार्किट में लगी। आग ने भयंकर रूप ले लिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल थी। घटना की जानकारी पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Highlights
बताया जा रहा कि मार्किट के पास किसी ने कचड़े में आग लगाई थी जो कि आग चूड़ी दुकान तक पहुंच गयी। अगलगी की घटना में चूड़ी की होलसेल दुकान में काफी क्षति हुई है। अगलगी की घटना के बाद प्रशासन क्षति की आकलन करने में जुट गई है
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- NAWADA में थम गया चुनाव प्रचार, डीएम ने कहा ‘सुरक्षा का है पुख्ता प्रबंध
PATNA
PATNA