गयाजी : कोडरमा-गया रेलखंड के पहाड़पुर व टनकुप्पा के बीच कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस में ब्रेक बैंडिंग के कारण स्लीपर कोच संख्या एक के पहिया में आग की लपेट उठने लगी। टनकुप्पा स्टेशन प्रबंधक लाल बहादुर पासवान की नजर आग की लपेट पर पड़ी। जिसके बाद रेल कर्मी हरकत में आया। इधर, स्टेशन पर मौजूद आग सुरक्षा उपकरण से आग को बुझाया गया। घटना के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक टनकुप्पा स्टेशन पर खड़ी रही।
जम्मू तवी एक्सप्रेस : ब्रेक में घर्षण होने के कारण यह आग लगी थी – स्टेशन मास्टर राहुल रंजन
बताया जाता है कि ब्रेक में घर्षण होने के कारण यह आग लगी थी। स्टेशन मास्टर राहुल रंजन ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन को पास कराने के लिए कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस को आठ बजकर नौ मिनट में टनकुप्पा स्टेशन के अप लुप लाइन में खड़ा कराया गया था। इसी दौरान ट्रेन के पहिया में आग की लपट देखा गया। हालांकि इस बीच आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। पूरी तरह से जांच करने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़े : गोदाम में भीषण आग, ब्लीचिंग पाउडर व केमिकल समेत 10 लाख की सामग्री जलकर राख
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights