आग ने बढ़ायी बिहार की सियासी तपिश

विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, 7 घंटे बावजूद भी नहीं पाया जा सका काबू

पटना : आग ने बढ़ायी बिहार की सियासी तपिश- रजधानी पटना स्थित बहुमंजली विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग पर

अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.

6-7 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आग पर कंट्रोल नहीं हो सका है.

फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

बताया जाता है कि विश्वेश्वरैया भवन के तीसरी से छठी मंजिल तक आग लगी है.

वहीं पुलिस एवं सिविल विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

कहा जा रहा है कि इस भवन में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे.

जिसके कारण कई विभाग के कागजात व फाइल्स जलकर खाक हो गया.

इस घटना पर अब बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई है.

विपक्ष के नेताओं ने लापरवाही का आरोप लगाया है.

वहीं सत्ता पक्ष के नेता जांच की बात कह रहे हैं.

तेजस्वी ने प्रशासन और आपदा प्रबंधन पर लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि

यह आग लगी है या लगाई गई है यह जांच का विषय है. बिहार में प्रशासन और आपदा प्रबंधन किस तरीके से काम कर रहा है इससे अंदाजा आप लगा सकते हैं. 6-7 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बिहार सरकार के पास कोई व्यवस्था ही नहीं है. गर्मी के मौसम में आग काफी अधिक लगती है. हमने अपने क्षेत्र में अपने फंड से कई गाड़ियां फायर ब्रिगेड को दी है.

तेज प्रताप ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

घटना के बाद राजद विधायक तेज प्रताप यादव विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे और बाहर से जायजा लिया. उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सभी घोटाले वाले फाइल्स को इस भवन में जला दिया गया है. सरकार अपनी सच्चाई छुपाने की कोशिश कर रही है.

विपक्ष के सवाल पर मंत्री नितिन नवीन ने ये कहा

विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस घटना की जानकारी मुझे मिली है. सुबह से जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है. क्या कारण है हमलोगों को अभी जानकारी नहीं है. जिला प्रशासन आग बुझाने में लगी है. प्रक्रिया पूरी होने पर आग लगने का कारण पता चल पायेगा. वहीं विपक्ष द्वारा आग पर सवाल उठाये जाने पर मंत्री ने कहा कि जिनकी जैसी सोच है वो वैसे ही बोलेंगे. इस घटना पर भी ये लोग राजनीति करना नहीं छोड़ते हैं.

आग कैसे लगी यह जांच का विषय है- मंत्री सुनील कुमार

विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग पर जदयू कोटे के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सुबह से ही जिला प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने में लगी है. पहली प्राथमिकता है आग पर काबू पाना. उसके बाद यह जांच का विषय होगा कि आग कैसे लगी.

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई- मंत्री श्रवण कुमार

वहीं जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विश्वेश्वरैया भवन में आग लगी है यह काफी दुखद घटना है. आग बुझाने के बाद पता चल पाएगा कि आग किन कारणों से लगी है. यह जांच का विषय है. जांच में जो भी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने कहा कि कार्यालय में आग लगी है तो निश्चित तौर पर नुकसान हुआ होगा. इसका आकलन आग बुझाने के बाद पता चल जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज ने घटनास्थल का जायजा लिया.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − seven =