चतरा. पिपरवार पुलिस ने NTPC टंडवा में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में राहुल सिंह गिरोह से जुड़े सदस्य भी शामिल हैं।
NTPC फायरिंग मामला
पुलिस को 28 अक्टूबर की रात सूचना मिली कि राहुल सिंह गिरोह के सदस्य किसी बड़ी आपराधिक वारदात की तैयारी में हैं। इसके बाद चतरा के टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया। टीम ने 28 और 29 अक्टूबर की दरमियानी रात को कारो मैदान के पास छापामारी कर चार अपराधी असरफ राजा, शाहजहां अंसारी, महफुज आलम उर्फ लालू, और गुलजार अंसारी उर्फ राजू को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया।
ये सामान जब्त
कार्रवाई के दौरान 7.65 एमएम के दो पिस्टल, 7.65 एमएम की 10 जिंदा गोलियां, 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और राहुल सिंह आज़ाद सरकार लिखा 4 पर्चा को जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने 18 अगस्त और 20 सितंबर 2025 को NTPC टंडवा हाईवे पर फायरिंग की घटना में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास
शाहजहां अंसारी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जैसे- चोरी, लूट और अन्य धाराओं में। वहीं महफूज आलम उर्फ लालू पर भी हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार, उत्तम तिवारी- प्रभारी टंडवा थाना, अभय कुमार- थाना प्रभारी पिपरवार थाना, अभिमन्यु कुमार- पिपरवार थाना और आदित्य किशोर तिर्की- पिपरवार थाना शामिल रहे।
क्लोजिंग लाइन
पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है। वहीं NTPC टंडवा फायरिंग केस का खुलासा पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही हैं।
Highlights




































