पटना : पटना में ऑटोमैटिक हथियारों से Maurya Homes के भूमि पूजन कर फायरिंग की गई है। हर्ष फायरिंग का बड़ा मामला सामने आया है। आखिर कैसे दबंगों को हवाई फायरिंग करने की इन्हें इजाजत मिलती है। आत्म रक्षा के लिए हथियार मिलता है। बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश की धज्जियां उड़ायी गई है। हथियारों से इलाके में बर्चस्व कायम रखने के लिए भूमि पूजन में 11 हवाई फायरिंग की गई है। देख लीजिए एसपी साहब कानून की धज्जियां उड़ने से रसूखदार बाज नहीं आ रहे हैं।
Highlights
Maurya Homes के भूमि पूजन कर फायरिंग की वायरल वीडियो की पुष्टि News 22Scope नहीं करता है
मामला एक बड़े बिल्डर Maurya Homes के भूमि पूजन का है। जब हवाई फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि News 22Scope नहीं करता है। वायरल वीडियो में फायरिंग करते युवक बोल रहा है कि कम से कम 11 फायरिंग होगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौर्या होम्स का बोर्ड लगा हुआ है और भूमि पूजन कर नारियल फोड़ा जा रहा है और फायरिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पटना जिले का नौबतपुर का है। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो मामले के संज्ञान में आते ही क्या पटना पुलिस कार्रवाई करती है।
यह भी पढ़े : MTS परीक्षा में कई मुन्ना भाई की सामने आई थी संलिप्तता, मुख्य अभियुक्त और इन्वेस्टर गिरफ्तार
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट