रांची : जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम स्वर्गीय हरिहर किंडो
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता रांची में संपन्न हो गई.
इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 19 जिलों की टीम भाग ली थी.
उद्घाटन से पूर्व स्व. हरिहर किंडो के पिताजी सुकरा किंडो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
इनलोगों ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सह खेलप्रेमी नरेश पाहन एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अजित कच्छप, रांची जिला कबड्डी के संस्थापक सह राष्ट्रीय निर्णायक अजय झा, रांची विश्वविद्यालय के खेल विभाग के विजय वर्मा ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं नारियल फोड़कर किया. पूरे प्रतियोगिता का संचालन मुख्य निर्णायक एएम त्रिपाठी ने किया. जबकि आगंतुकों का स्वागत रांची जिला कबड्डी संघ के सचिव शिव सागर ने किया. पूरे प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आयोजन सचिव सह वरीय प्रशिक्षक तपन राउत ने अहम भूमिका निभाई. अध्यक्षीय भाषण रांची जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी हरीश कुमार ने किया.
खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, रांची जिला के मंत्री चन्दन प्रजापति, विशिष्ट अतिथि संत जेवियर कॉलेज, रांची के सहायक प्रोफेसर राम मूर्मू, अजय झा, एएम त्रिपाठी, प्रो. अरुण सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर उमेश दास, प्रदीप तिर्की, सुनील कच्छप, काली कान्त झा, बेनी मुंडा, लक्ष्मण रजक, राखी मिंज, शोभा कुमारी, दीपिका कुजूर, बेला टोप्पो, अनिल टोप्पो, अंथोनी एक्का, ज्योत्सना केरकेट्टा, पुलिस टीम के अमरजीत सिंह, योगेन्द्र कुमार, जय बाड़ी, मिंटू ठाकुर, बीरबल लोहरा, कुणाल कुमार ने निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई.
गुमला ने रांची को हराया
बालिका वर्ग के फाइनल में गुमला ने कड़े संघर्षपूर्ण मैच में रांची को 25-24 अंकों से पराजित कर विजेता बनी।
तृतीय स्थान पर स्पोर्ट्स क्लब रांची ने खूंटी को संघर्षपूर्ण मैच में 21-16 अंकों से पराजित कर किया.
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में रांची जिला ने रांची क्लब को 30-20 अंकों से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
तृतीय स्थान पर स्पोर्ट्स क्लब, रांची ने खूंटी को 16-13 अंकों से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया.
बालक वर्ग में वेस्ट रेडर अमन महतो , वेस्ट कैचर विक्की कुमार
बालिका वर्ग में वेस्ट रेडर सलोनी संलती कुमार, वेस्ट कैचर रजनी उरांव रहे.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास
रवि भारती ने राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक