पटना : पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल रन आज से शुरू हो गया है। बिहार को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से सुबह 8:00 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन दोपहर 2:30 हावड़ा पहुंचेगी। वहीं वापसी में 3:55 पर हावड़ा से खुलेगी और रात 10:30 पर पटना पहुंचेगी। बता दें कि बिहार के पटना से पहला वंद भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के लिए खोला गया था।
https://22scope.com/vande-bharat-express-train-was-welcomed-in-a-traditional-way-at-gaya-junction/
कुमार गौतम की रिपोर्ट