Gumla: एसपी को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली इस सफलता में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस ने इन अपराधियों को अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया है।
Gumla: भरना थाना क्षेत्र में हथियार के साथ दो गिरफ्तार
पहली घटना भरनो थाना क्षेत्र के महाराज सलीम गांव की आसपास की है, जहां पर दो अपराधी हथियार के बलबूते पर किसी ग्रामीण को लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली तो इसके लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तारी किया गया। इनके पास से एक पिस्तौल और गोली बरामद किया गया है।
Gumla: सदर थाना क्षेत्र हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
वहीं दूसरी सफलता पुलिस को सदर थाना क्षेत्र में मिली, जहां पर सदर थाना क्षेत्र के डुंडुरिया स्थित नगर परिषद के कचरा डंपिंग यार्ड के समय एक घर से तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। ये तीनों अपराधी भी किसी व्यक्ति के साथ लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि निश्चित रूप से आम लोगों की सक्रियता के बाद पुलिस ने यह असफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह से पुलिस को समय पर सूचना मिलती रहे तो निश्चित रूप से अपराधी घटनाओं को अंजाम देने से पहले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Gumla: पांचों आरोपी से पूछताछ जारी
फिलहाल, पांचों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि यह जानकारी मिल सके कि आखिरकार उनके पास हथियार कहां से आया था। पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस के पदाधिकारी द्वारा मिली जानकारी से अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस छाप अभियान को सफल बनाने में सदर थाना क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली और भरनो थाना प्रभारी की अहम भूमिका बताई जा रही है।
अमित राज की रिपोर्ट
Highlights