नालंदा : बिंद बाजार में एक बंद पड़े घर से चोरों ने पांच लाख से अधिक कि संपति चोरी कर लिया। चोरों ने घर में स्थायी रहकर घटना का अंजाम दिया। पीड़ित प्रेमप्रकाश वर्मा उर्फ संजय वर्मा ने बताया कि लखीसराय में रोजगार करता हूं। तीन महीना पहले अषाढी पुजा में अठारह भुजा बाली महारानी मां को बलि देने के लिए परिवार के साथ घर आए थे, उसके बाद चला गया। सोमवार की शाम छठव्रत करने घर पहूंचकर मेन गेट दरवाजा खोल अंदर गया तो सभी कमरे का ताला खुला था।
बता दें कि पेंटी, बक्सा, गोदरेज और अटैची खाली पड़े हैं। गोदरेज में रखे चार भर सोना के जेवर, 25 भर चांदी के जेवर, 50 हजार के कांसा पीतल के वर्तन, पांच हजार रुपया नकद और नया कपड़ा समेत चोरी कर लिया। चोरी कि घटना होने से लोगों के बीच प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिली है लेकिन अभी तक पीड़ित के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। मामले की जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
रजनीश किरण की रिपोर्ट