ईडी द्वारा जब्त की गई कार के उड़ाए गए पार्ट्स: भ्रष्टाचार के आरोपी चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की कार का इंजन, बोनट और दरवाजे तक गायब

रांची: झारखंड के ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर रहे बीरेंद्र राम की जब्त की गई कार से अज्ञात चोरों ने पार्ट्स चोरी कर लिए। यह वही कार है, जो ठेकेदार राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के नाम पर है और जिसे बीरेंद्र राम नियमित रूप से उपयोग में लाते थे। ईडी  ने टेंडर कमीशन घोटाले में कार्रवाई करते हुए इस कार को फरवरी 2023 में जब्त किया था।

कार से उड़ गए इंजन से लेकर दरवाजे तक के हिस्से

यह कार राजधानी रांची के सर्किट हाउस क्षेत्र स्थित बीरेंद्र राम के सरकारी आवास में खड़ी थी, जिसे ईडी ने छापेमारी के बाद सील कर दिया था। कार पर केस संबंधित सूचना भी चस्पा थी। लेकिन अब कार से इंजन, दरवाजे, बोनट तक गायब हैं। सिर्फ चेसिस ही शेष रह गया है। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह नदारद है और एक टायर पास में जमीन पर पड़ा हुआ मिला।

कैसे हुई चोरी?

पड़ताल में सामने आया कि आवास का मुख्य गेट महज ढाई फीट ऊंचा है, जबकि चहारदीवारी छह फीट की है। उस पर लगा हरा पर्दा भी नदारद है, जिससे चोरी की गतिविधियां बाहर से स्पष्ट दिखती हैं। आवासीय परिसर में कचरा फैला हुआ है। बाहर से गुजरने वाले टेंपो चालकों ने बताया कि उन्होंने किसी को अंदर जाते नहीं देखा, जिससे अंदेशा है कि चोरी रात के समय हुई।

ईडी की कार्रवाई और बीरेंद्र राम की गिरफ्तारी

21 फरवरी 2023 को ईडी ने टेंडर घोटाले में बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण और लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं। इसके बाद 22 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और सरकारी आवास सील कर दिया गया था। बबलू सिंह से भी ईडी ने पूछताछ की थी, क्योंकि कार उन्हीं के नाम पर दर्ज है।

जमानत के बाद बहाली, पर पोस्टिंग अब तक नहीं

करीब 21 महीने जेल में रहने के बाद बीरेंद्र राम को एक महीने पहले जमानत मिली थी। इसके बाद उन्हें निलंबनमुक्त कर विभाग में योगदान की अनुमति दी गई, हालांकि अभी तक उनकी नई पोस्टिंग तय नहीं हुई है।

ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति की सुरक्षा पर यह घटना गंभीर सवाल खड़े करती है। सरकारी आवास में रखी गई जब्त संपत्ति में सेंध लगना, वह भी राजधानी जैसे संवेदनशील इलाके में, प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि चोरी की इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा और जांच कहां तक पहुंचेगी।

Video thumbnail
JMM के केन्द्रीय महाधिवेशन का आज दूसरा दिन, क्या हेमंत चुने जाएंगे JMM के अध्यक्ष...
02:33:46
Video thumbnail
रात 10:30 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22SCOPE Big News | (15-04-2025)
16:37
Video thumbnail
सिरोमटोली फ़्लाईओवर को लेकर विरोध जताते लोगों ने अजय तिर्की को लेकर क्या कहा सुनिये .....
03:08
Video thumbnail
CM हेमंत सोरेन के केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ता ने क्या कहा? किस बात की जताई खुशी? JMM
10:19
Video thumbnail
आखिर कैसे ज्वैलरी शॉप की रेकी करते लुटेरों ने फूलों की दुकान में अड़ा दिया हथियार | News 22Scope |
03:00
Video thumbnail
CM हेमंत सोरेन बने JMM के केंद्रीय अध्यक्ष, तो पूर्व मंत्री मिथलेश ने गदगद हो कर कहा…JMM Convention
01:48
Video thumbnail
रिम्स शासी परिषद बैठक में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा पर बड़ा सवाल, कब होगा अमल | Jharkhand News |
06:12
Video thumbnail
CM हेमंत सोरेन को पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेवारी, तो JMM सांसद महुआ माजी ने कहा…JMM Convention
02:04
Video thumbnail
मंत्री हफीजुल के बयान पर भड़की बीजेपी ने बंगाल बनाने की साजिश बताते रखी बड़ी मांग
04:10
Video thumbnail
क्या पेसा कानून पर ट्राइबल एडवाइजरी कॉउंसिल की बैठक में होगा निर्णय, क्या क्या आयेगा प्रस्ताव
03:12