पहली बार किसी राज्य सरकार ने माना-ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीज़ों की हुई मौत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दी जानकारी

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दूसरी लहर को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को संसद में जानकारी दी है कि ऑक्सीजन की कमी से कुछ मरीजों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश सरकार के एक पत्राचार के हवाले से केंद्र सरकार ने कहा कि राज्य के चित्तूर जिले में 10 मई 2021 को SVRR (श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया ) अस्पताल में वेंटीलेटर वाले मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी। लिखित जवाब में कहा गया है कि इस घटना की प्रारंभिक जांच के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि 10KL ऑक्सीजन टैंक के समतलीकरण और अस्पताल के बैकअप मैनिफोल्ड सिस्टम को चालू करने के बीच के अंतराल में ऑक्सीजन सप्लाई के प्रेशर में कमी आई और उसकी वजह से यह हादसा हुआ।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =