विदेश मंत्रालय की दो टूक – टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

डिजीटल डेस्क : विदेश मंत्रालय की दो टूक – टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर बुलाने के हर तरह के बहाने बना रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब सीधे भारत सरकार ने दो टूक लहजे में झटका दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

विदेश मंत्रालय के बयान से आईसीसी के लिए स्थिति हुई साफ…

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। आईसीसी ने सदस्य देशों की आज बैठक बुलाई है।

उसी क्रम में उससे पहले ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने पर बीसीसीआई के रुख को दोहराया।

पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बारे में अपना यही रुख जाहिर किया था और उसे लेकर आईसीसी ( इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के सामने पाकिस्तान लगातार दलीलें दे रहा था। उसी क्रम में उसने धमकाने वाला रुख भी अख्तियार किया। लेकिन पूरे मामले पर अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान को टका सा जवाब दे दिया है।

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025

भारतीय विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान सुरक्षा चिंताओं का दिया हवाला…

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि , ‘बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है। कहा है कि वहां (पाकिस्तान में) सुरक्षा चिंताएं हैं और इसलिए ऐसी संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी।’

बता दें कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पिछली बार भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।

दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों ने पिछली द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली थी जिसमें सीमित ओवरों के मैच खेले गए थे। उसके बाद से भारत और पाकिस्तान मुख्य रूप से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करते हैं।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img