सिमडेगा. बानो में वन विभाग की टीम ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही एक ट्रक अवैध लकड़ी को जब्त किया है। यह कार्रवाई रेंजर अभय कुमार के नेतृत्व में बानो-मनोहरपुर पथ के निकट हुई। इस दौरान 85 पीस सखुआ को जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग बानो को गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी लदा ट्रक मनोहरपुर की ओर से आ रहा था। सूचना मिलते ही बानो वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम बनाई गई। इसके बाद बांकी स्कूल के समीप रात्रि लगभग 1:30 बजे एलपी ट्रक नंबर JH07L4146 को सड़क किनारे खड़े पाया गया।
सिमडेगा में वन विभाग की लकड़ी तस्करी पर कार्रवाई
ट्रक की जांच की गई तो ट्रक में अवैध रूप से सखुआ बोटा लदा हुआ पाया गया। वन विभाग की टीम ने एलपी ट्रक को जब्त कर वन विभाग कार्यालय बानो लाया, जहां लकड़ी बोट की गिनती की गई। कुल 85 पीस सखुआ बोटा पाया गया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि अवैध लकड़ी लदा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लकड़ी की कीमत लगभग 300000 रुपये है। छापामारी दल में रेंजर अभय कुमार के अलावा सुरेश टेटे, मनीष डुंगडुंग, राजू साहू, बासिल हेमरोम, केनेन बा, चंद्रमोहन बड़ाइक आदि शामिल थे।
Highlights

