औरंगाबाद : औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड के पूर्व प्रमुख एवं केताकी पंचायत के दोषमा गांव निवासी राकेश पासवान के 30 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी की सर्प काटने से मौत हो गई है। हालांकि सर्प काटने के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा देव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। औरंगाबाद सदर में पहुंचे तो यहां डॉ. उदय कुमार द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका के पति राकेश पासवान ने बताया कि संगीता कुमारी छत पर सो रही थी। इसी दौरान उसे सर्प में उसे दंश लिया इसके बाद वह चिखने चिल्लाने लगी तो इलाज के लिए देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पूछने के बाद डॉक्टरों ने जांचो उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद की दो शक्तिशाली प्रेशर IED बम
यह भी देखें :
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट