रांचीः पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है. डुमरी उपचुनाव में झारखंड पीपुल्स पार्टी उम्मीदवार बैजनाथ महतो के अपहरण और डराने धमकाने का आरोप लगाया है. आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो पर सूर्य सिंह बेसरा ने आरोप लगाया. आजसू पर अपहरण के साथ ही करोड़ों रुपए का लालच देने का भी आरोप लगाया है. सूर्य सिंह बेसरा ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. उन्होंने ने आयोग से गुहार लगाते हुए बैजनाथ महतो को नामांकन वापस लेने से रोकने की मांग की.
पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र
- Advertisement -