Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

पटना एम्स पहुंचे पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, पुलिस पर उठाये कई सवाल…

[iprd_ads count="2"]

पटना: पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पटना एम्स पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की हत्या से प्रशासन पर सवाल खड़े होता है। यह प्रशासन के लिए चुनौती है कि राजधानी में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। यहां पुलिस के अच्छे अधिकारी हैं और मैं उनका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि आपकी जिम्मेदारी है कि यहां हर नागरिक को सुरक्षा दें।

यह भी पढ़ें – सौतेली मां और सगे पिता ने की नाबालिग बेटी की हत्या, पुलिस ने जब…

पुलिस के दायित्व में कहीं न कहीं चूक हो रही है और यही वजह है कि राजधानी में प्रतिदिन आपराधिक घटनाएँ घट रही हैं। निश्चित तौर पर यह प्रशासन के लिए चुनौती है। लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि बीती रात भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के घटनास्थल पर पुलिस घटना के चार घंटे बाद पहुंची, यहां पर एक ही थानाध्यक्ष पिछले 4 वर्षों से टिके हुए हैं। पुलिस के वरीय अधिकारियों को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   पटना मेयर के घर छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस, समर्थकों ने…

पटना से राज की रिपोर्ट