Saturday, September 27, 2025

Related Posts

जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष पर हमलावर हुए पूर्व सांसद, बोले- बगैर दुल्हा के घुम रहा…

जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष पर हमलावर हुए पूर्व सांसद, बोले- बगैर दुल्हा के घुम रहा विपक्ष

छपरा : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकर्ता सम्मेलन और मिलन समारोह में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने सीएम नीतीश कुमार को मुसलमानों का रहनुमा बताया और सरकार की जमकर तारीफ की।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

भ्रम फैला रहा है विपक्ष, अब भय पर विकास हावी हो गया है

वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुये कहा कि विपक्ष के पास दुल्हा नही हैं लेकिन बाराती लेकर घुम रहा है। अब उनके पास कोई मुद्दा नही है इसलिये वो लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा की वो समय बीत गया जब लोग डरा कर वोट लेते थे। अब भय का वातावरण खत्म हो गया है। अब भय पर विकास हावी हो गया है।

ढाई सौ अल्पसंख्यक राजद कार्यकर्ताओं को दिलाई JDU की सदस्यता 

उन्होंने कहा की आई लव मुहम्मद सब बोल रहे इस पर राजनीति नही होनी चाहिए। उन्होंने राजद को उसके गढ़ माने जाने वाले मढौरा विधानसभा क्षेत्र में ही पटखनी दी। राजद के MY समीकरण को कड़ा झटका देते हुए 250 से ज्यादा राजद कार्यकर्ता ने जदयू की सदस्यता दिलाई।

कार्यकर्ताओं से की सचेत रहने की अपील, बोले भटकाव में ना आये 

कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद ने कहा की नीतीश सरकार में कही भी भेदभाव नहीं होता है। अल्पसंख्यक हो या सामान्य वर्ग सब को बराबर अधिकार मिलेगा। उन्होने नीतीश कुमार को मुसलमानों का रहनुमा बताया और कहा कि सरकार ने जितना श्मशान के लिये किया उतना ही कब्रगाह के लिए भी किया है। अल्पसंख्यक वोटरों को अगाह करते हुए कहा कि आप सभी चुनाव के वक्त प्लास्टिक के सांप से डर जाते है और गलत जगह वोट देकर खुद को कमजोर करते हैं। इस दौरान गुलाम रसूल बलियावी ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के आग्रह किया कि पिछली गलती को नहीं दोहराना है। बल्कि इस बार अल्ताफ आलम राजू को जीताकर मुख्यमंत्री को मजबूत करना है।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने मधुबनी में कुल 25 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe