निलंबन के खिलाफ कोर्ट जायेंगे पूर्व एनएमसीएच अधीक्षक

Patna-उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा एनएमसीएच अधीक्षक विनोद कुमार सिंह का निलंबन

के खिलाफ राष्ट्रीय आईएमए (IMA) की बिहार शाखा ने मोर्चा संभाल लिया है. IMA ने इस मामले में

एक आपातकालीन बैठक बुलायी है. साथ ही सरकार से निलंबन रद्द करने को कहा है.

IMA की ओर कहा गया है कि यदि विनोद कुमार सिंह की निलंबन वापसी नहीं होती तो IMA कड़ी कार्रवाई को बाध्य होगा.

एनएमसीएच अधीक्षक विनोद कुमार कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष

इधर NMCH के निलंबित मेडिकल अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने भी निलबंन का असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण करार दिया है. डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि यदि बिहार सरकार की ओर से उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया जाता तो वह कोर्ट में अपना पक्ष रखने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा है कि मैंने कोविड-19 काल में सवा 2 साल तक अपनी सेवा दी है. तीन बार कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर सेवा करता रहा. नाली जाम, पीने के पानी और दवा की कमी के लिए मैं जिम्मेवार नहीं हो सकता.

दरअसल इस पूरे मामले में तेजप्रताप यादव की भी एक भूमिका है,

कल ही उनके द्वारा यह बयान दिया था कि

उनके मंत्री रहते चिकित्सकों बुखार उतार दिया गया था,

स्पष्ट रुप से उनका इशारा स्वास्थ्य विभाग में जारी लालफीताशाही की ओर था.

ठीक उसके बाद तेजस्वी यादव के द्वारा NMCH का दौरा किया गया था.

और आखिरकार एनएमसीएच अधीक्षक विनोद कुमार की बर्खास्तगी हो गयी.

5 वर्षीय पुत्र ने खोला राज, कहा- पापा ने मार डाला

Share with family and friends: