नालंदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 2584 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस दौरान, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। 450 से ज्यादा रेलवे स्टेशन राज्यों के और करीब 20 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।
नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन व राजगीर रेलवे स्टेशन का आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास किया गया। जहां दोनों स्टेशनों को एक नए लुक में निर्माण करने को लेकर करोड़ो रूपये खर्च की जा रही है। बता दें कि इन दोनों स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किया गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशन को काफी सुसज्जित तरीके से सजाया संवारा गया था। इन दोनों रेलवे स्टेशन को नए लुक में बन जाने के बाद जिले के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इतना ही नहीं यात्रियों को भी हर सुख सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी।
रजनीश किरण की रिपोर्ट