Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

उपराजधानी में 2 करोड़ 65 लाख की योजना का शिलान्यास

दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में विधायक बसन्त सोरेन ने 2 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले योजना का शिलान्यास किया.  शिलान्यास कार्यक्रम डीसी चौक पर हुआ जिसमें जंक्शन की मरम्मती और सुधार का कार्य होगा. दूसरा दुधानी चौक से सिद्धु कान्हू महाविद्यालय तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य होगा और तीसरा फूलो झानो चौक जंक्शन का सुधार कार्य, पथ की चौड़ीकरण और मरम्मती कार्य किया जाएगा.

इस कार्य की कार्यकारी एजेंसी पथ निर्माण विभाग है. जिसका टेंडर पहले हो चुका है और अब शिलान्यास के बाद कार्य शुरू हो जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम में जिले के डीसी एसपी विभागीय अभियंता सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अधिकारी मौजूद थे. जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि दमकता दुमका चमकता दुमका की परिकल्पना अब पूरी होती दिखाई दे रही है वहीं विधायक ने कहा कि संवेदक कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंगे ताकि जो भी चीजें बन रही है वह टिकाऊ हो.

रिपोर्ट :  विजय तिवारी

राजधानी पटना में 8 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के बंद रहेंगे सभी स्कूल

Make yourself feel better by laughing at January’s best news bloopers