Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

मनातू तरहसी में भीषण सड़क हादसा: बरातियों की गाड़ी और डिजे गाडी़ में टक्कर, चार व्यक्ति की मौत,10 घायल

पलामू:झारखंड के पलामू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यह दुर्घटना तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलडीहा और बरहकुरुआ गांव के बीच देर रात लगभग 10 बजे घटी, जब बरातियों से भरी एक बोलेरो और पांकी की ओर से आ रही डीजे लदी गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई।

बरातियों की यह गाड़ी मनातू प्रखंड के चुनका गांव से बारात लेकर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्परता से मेदनीनगर स्थित सदर अस्पताल भिजवाया गया। घायल अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और अंधेरे में दृश्यता की कमी इस हादसे का कारण हो सकती है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe