गोपालगंजः माँझा थाना क्षेत्र के भैसही मलाही टोला गाँव में मंदिर के पास से झाड़ी में मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गयी, ग्रामीण मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि मासूम बच्ची के पिता अपने पूरे परिवार के साथ चार माह से बलूही बाजार में अपने ससुराल में रह रहा था. कल शाम को बच्ची मंदिर की ओर गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका. दोपहर को जब ग्रामीण घाँस काटने खेत में गए ,तब मंदिर से कुछ दूरी पर मृत अवस्था में बच्ची का शव पड़ा मिला. इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है , डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पहुंच गई है. एसडीओपी संजीव कुमार ने बताया जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.
रिपोर्टः आशुतोष तिवारी