रांची:चैती छठ पूजा के दौरान धुर्वा डैम पर विधि व्यवस्था ड्यूटी में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सुदीन रविदास के साथ शुक्रवार शाम चार युवकों ने मारपीट की। इस मामले में शनिवार को धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सुदीन रविदास ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि वे चालक छोटू उर्फ जितेन्द्र पासवान, आरक्षी प्रवीण कुजूर और फिलीप कण्डुलना के साथ सरकारी गाड़ी से ड्यूटी पर पहुंचे थे। तभी डैम पर पहले से मौजूद प्रिंस सिंह उर्फ लाली, राजकुमार उर्फ राहुल, अंकित कुमार और अंकुश कुमार ने खुद को डैम का प्रभारी बताते हुए पुलिस ड्यूटी का विरोध किया।
सुदीन के अनुसार, जब वे घाट के गेट के अंदर जा रहे थे, तभी चारों युवकों ने उन्हें धक्का दिया, थप्पड़ मारा और जातिसूचक गाली दी। प्रिंस सिंह ने खुद को जेल से छूटकर आने की बात कहते हुए धमकी भी दी। कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
पीड़ित एएसआई ने आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।