एकलव्य विद्यालय की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में फर्जीवाड़ा

रांची: एकलव्य विद्यालय की शिक्षक नियुक्त परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार विनय कुमार उर्फ विनय सिंह को गिरफ्तार कर बरियातू थाना की पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-स्कूलों में छुट्टी, इस बार नहीं मनेगा वीर बाल दिवस

मामले में डीएवी बरियातू स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार पांडेय की शिकायत पर बस्यिातू थाना में केस दर्ज किया गया है. केस में आरोपी ऋषि राजन रंजन और विनय सिंह को बनाया गया है.

पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर को बरियातू डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में ऋषि राज रंजन को शामिल होना था, लेकिन उसके बदले विनय सिंह शामिल हो गया. इसके लिए आरोपी ने ऋषि राज रंजन के नाम पर फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था.

ये भी पढ़ें – निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर पुलिसकर्मियों पर किया हमला साथ ही अभद्र भाषा का किया प्रयोग

लेकिन आरोपी बायोमीट्रिक टीम द्वारा प्रिंगर प्रिंट लेने के दौरान पकड़ा गया और उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद उससे पूछताछ की गयी. उसने फर्जीवाड़े के आरोप को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने मौसेरे भाई ऋषि राज रंजन की जगह परीक्षा देने आया था.

आरोपी ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि वह बेरोजगार है. ऋषि राज रंजन के बदले उसे परीक्षा देने के लिए 25 हजार रुपये एडवांस दिया गया था. पैसा उसने अपने घरवालों को दे दिया. साथ ही वैशाली से रांची आकर परीक्षा के लिए बस का भाड़ा, खाना और रहने का खर्च अलग से दिया गया था.

 

 

Share with family and friends: