दोस्त ने किया था कोयला व्यवसायी का अपहरण 

दोस्त ने किया था कोयला व्यवसायी का अपहरण 

 धनबाद: व्यवसायी का अपहरण –  कोयला व्यवसायी रंजीत सवा के अपहरणकांड का खुलासा हो गया है। मामले पर धनबाद पुलिस ने जो जानकारी साझा की है उसके अनुसार इस अपहरण कांड में

पुलिस ने गोविंदपुर के कोयला व्यवसायी रंजीत साव अपहरणकांड का खुलासा कर लिया है। रंजीत के अपहरण की साजिश उसके दोस्त गोविंद ने रची थी। उसे पता था कि रंजीत करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन करता था।

अपहरण करने पर 50 लाख रुपए से एक करोड़ तक मिल सकते हैं। गोविंद ने एकड़ा के राजेश रवानी के साथ प्लान शेयर किया। राजेश रवानी के कहने पर कनकनी के पिंटू ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपहरण किया।

सोमवार को गोविंदपुर थाने में सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि डीएसपी हेडक्वार्टर-1 शंकर कामती और गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद की टीम ने ए कनकनी बस्ती शीतला मंदिर के पास रहनेवाले पिंटू कुमार और एकड़ा के संतोष कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read : Dhanbad Breaking : कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा अपहरण कांड मामले का उद्भेदन

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को रंजीत का आईफोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है। राजेश बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के ने लिए छापेमारी कर रही है।

डीएसपी ने बताया कि 20 जुलाई को से रंजीत शर्मा अपने 4 वर्षीय पुत्र ऋषभ 1 कुमार के साथ बाइक से गेहूं पिसाने पाने गए थे। इसी क्रम में बिना नंबर के लिया काले रंग की एसयूवी सवार दो-तीन गए। व्यवसायी का अपहरण 

दोस्त ने किया था कोयला व्यवसायी का अपहरण –

अपराधियों ने रंजीत शर्मा व उनके पुत्र का अपहरण कर लिया और गोविंदपुर की ओर भाग गए थे। गोविंद पुलिस के मुताबिक गोविंद बाइक से पहले रंजीत के घर जा कर देखा। उसके बाद उसपर नजर रखने लगा। व्यवसायी का अपहरण 

वह रंजीत के घर से आटा चक्की तक पहुंचा। आटा चक्की से गेंहू पिसाकर रंजीत के निकलते ही उसने इसकी जानकारी राजेश को दी। के कहने पर पिंटू और अन्य कार से रंजीत का अपहरण कर लिया।

अपहरण करने के बाद रंजीत फिरौती में पहले 5 करोड़ और फिर करोड़ की मांग की। पैसा नहीं मिल के कारण रंजीत का सामान छीन और महुदा में उतार कर भाग

Share with family and friends: