छठ को लेकर फलों का बाजार सजकर तैयार, महंगाई पर आस्था भारी

कोडरमा: चार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन हैं। छठ पर्व को लेकर कोडरमा स्थित बाजार समिति का फल बाजार सज कर पूरी तरह से तैयार हो गया हैं, साथ ही दूसरे प्रदेशों से लगातार यहां फलों का आना जारी हैं। आपको बता दें कि कोडरमा के बाजार समिति का फल मंडी काफी बड़ा हैं और यहाँ हज़ारीबाग, चतरा, गिरिडीह, बरही, बगोदर और बिहार के रजौली और नवादा से थोक फल विक्रेता फलों की खरीददारी के लिए पहुँचते हैं।

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में तेज रफ्तार स्कोर्पियो पेड़ से टकरायी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

देश के कोने-कोने से पहुंचता है फल

कोडरमा के बाजार समिति स्थित फल मंडी में देश के अलग-अलग राज्यों बड़े पैमाने पर अलग-अलग फल मंगाए गए हैं।कोडरमा के बाजार समिति का फल मंडी कश्मीर के सेव, नागपुर का संतरा, उत्तर प्रदेश का पानी फल, आंध्रा का नारियल, हाज़ीपुर का केला, इलाहाबाद का अमरूद और दूसरे फलों से सज कर पूरी तरह से तैयार हैं और यहाँ फलों की खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहें हैं। फल मंडी में काफी गहमागहमी देखी जा रही हैं।

हालांकि इस बार महंगाई थोड़ी जरूर हैं लेकिन फिर भी आस्था पर महंगाई का कोई खास असर नहीं देखा जा रहा हैं। छठ को लेकर लोग फलों की जमकर खरीदारी कर रहे है। गौरतलब है कि छठ व्रती आज दूध और गुड़ से बने प्रसाद को भगवान सूर्य को अर्पित करेंगे उसके बाद उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा। 19 नवम्बर को छठ व्रती छठ घाटों पर पहुँच कर अस्तगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे और उसके दूसरे दिन अहले सुबह उदयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य अर्पित करेंगे। उसके बाद छठ व्रति 36 घंटे का निर्जला व्रत को तोड़ेंगी और छठ पर्व का समापन हो जाएगा।

ये भी देखें- महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सीएम से की मुलाकात, देश के राजनीतिक हालत पर भी की चर्चा

Share with family and friends: