Gandey – जब से लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है तब से ही पुलिस, प्रशासन और कानून व्यवस्था टाइट हो गई है। आचार संहिता लगते ही कई अपराधी बिल में जाके दुबक गए हैं तो कई सलाखों के पीछे हैं। इस दौरान पुलिस ने कई जगहों से भारी संख्या में शराब, कैश, तथा कई अवैध चीजे भी बरामद किया है।
निर्दलीय प्रत्याशी अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह गिरफ्तार
इसी दौरान अब लोकसभा के प्रत्याशियों के गिरफ्तार होने का भी सिलसिला शुरु हो गया है। अभी हाल के दिनों में गिरिडीह लोकसभा सीट से जेबीकेएसएस प्रत्याशी जयराम महतो और देवेन्द्र महतो के गिरफ्तार होने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि गांडेय उपचुनाव से निर्दलीय प्रत्याशी के भी गिरफ्तार होने की खबर आ रही है।

आज लोकसभा चुनाव से पहले गांडेय विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी रविवार सुबह बरगंडा आरके महिला कॉलेज रोड के पास स्थित आवास से की गई है।
बेंगाबाद थाना घेराव मामले हुए गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह के खिलाफ बेंगाबाद थाना घेराव मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल पुलिस अधिवक्ता को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई है।
गिरफ्तारी के दौरान एसडीपीओ विनोद रवानी, मुफ्फस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद अंचल इंस्पेक्टर ममता कुमारी, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।