दानापुर : बिहार में बाढ़ का स्थिति फिलहाल बनी हुई है। वहीं पटना जिले के दानापुर में छह पंचायत में चारों तरफ से गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। इस बाढ़ के पानी से होकर बीएलओ और शिक्षक मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर नाव पर सवार होकर छह पंचायत में कार्य कर कर रहे हैं। वहीं बीएलओ महेंद्र प्रताप सिन्हा ने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हमलोगों काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर पानी भर गया जिससे काफी दिक्कत ही रही है।
गंगा नदी में पानी का इतनी तेज धार है कि हो रहा है भारी दिक्कत – BLO सुपरवाइजर रंजन कुमार
वहीं बीएलओ सुपरवाइजर रंजन कुमार ने कहा कि गंगा नदी में पानी का इतना तेज धार है कि नाव इधर से उधर चला जाता है। पानापुर पंचायत में तो कमर भर पानी है। बाइक बंद हो जाता है। पैंट खोलकर जाना पड़ता है। बहुत परेशानी है। वहीं दानापुर अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि गंगा में पानी पूरी तरह से भर गया लेकिन ये अपने काम को प्रमुखता दे रहे हैं। ये बहुत ही सराहनीय काम है कि बीएलओ और एसआईआर कार्य को लेकर नाव पर सवार होकर जाकर काम कर रहे हैं।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : 3 दिनों में गंगा के जलस्तर में सवा 3 फुट की वृद्धि, दियारा वासियों की बढ़ी परेशानी
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights