Garhwa में माहौल बिगाड़ने के कोशिश, भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक, उसके बाद जो हुआ…

Garhwa

Garhwa : गढ़वा शहर के मझिआंव मोड़ के पास विशेष समुदाय के लोगों ने पशु पर तलवार से हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी विशेष समुदाय की भीड़ ने मारपीट किया। जिसके बाद युवक सदर अस्पताल मे भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस घटना के बाद इलाके में नजर बनाई हुई है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : गुल्लक तक को नहीं छोड़ा, 72 घंटे में ही पकड़ाए 6 डकैत… 

पशु पर युवक ने चलाया तलवार

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़वा शहर के पुरानी बाजार स्थित हज़रत मलंग सह दाता का कल 30 जून को सालाना उर्स कार्यक्रम था इसके मद्देनजर एक जुलूस निकाला गया था। उसी जुलूस में मौजूद कुछ शरारती तत्वों द्वारा मझिआंव मोड़ पर खड़े एक बैल पर तलवार और बोतल से हमला कर जख्मी कर दिया।

भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक

मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने जब उसके चीखने की आवाज सुनी तो देखा की पशु घायल है उसे इलाज की जरूरत है।  वह प्राथमिक इलाज कर ही रहा था की भीड़ से निकल कर आए कुछ युवकों द्वारा इलाज़ कर रहे युवकों पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन युवक तो किसी तरह बच निकले लेकिन एक युवक पर सभी झपट पड़े और उसके साथ मारपीट की गई।

22Scope News

ये भी पढ़ें- Dhanbad : हेलो ! आपका कार्ड कुछ दिनों में बंद हो जाएगा, 9 ठग धराए… 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया डॉक्टर ने कहा की युवक घायल है जिसका इलाज़ किया जा रहा है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही शहर के लोग आक्रोशित हैं,और मझिआंव मोड़ पर जमा हो कर जहां एक ओर उनके द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Share with family and friends: