Dhanbad : हेलो ! आपका कार्ड कुछ दिनों में बंद हो जाएगा, 9 ठग धराए…

Dhanbad : धनबाद के जीटी रोड के आसपास के क्षेत्र खासकर टुंडी, निरसा, गोविंदपुर, जामताड़ा क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके साइबर अपराध की जद में पूरी तरह से आ गए हैं। इस क्षेत्र में कुछ युवा इसे अपना कैरियर समझ बैठे हैं। आज के युवा लगातार इसकी जद में आकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : होटल में अवैध तरीके से परोसी जा रही थी शराब, SOG ने मारा छापा तो हो गया हंगामा, दो गिरफ्तार 

37 क्रेडिट कार्ड और 28 मोबाइल सहित कई सामान बरामद

ऐसे में साईबर अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से धनबाद साईबर थाने के डीएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में नावाडीह इलाके में छापेमारी की गई जिसमें 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने छापेमारी के दौरान 37 क्रेडिट कार्ड, 28 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 2 डोंगल, लगभग एक दर्जन आधार एवं पैन कार्ड और लैपटॉप का चार्जर बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- Jharia : सीनियर छात्राएं जूनियर के साथ करती थी गलत हरकत, फिर छात्रा ने कर दी… 

एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए साइबर फ्रॉड चंडीगढ़, गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा, धनबाद समेत कई अन्य इलाकों के रहने वाले हैं। देश भर में ये योग डेबिट-क्रेडिट कार्ड बन्द होने का भय दिखाकर, वेबसाइट एवं व्हाट्सएप लिंक, ऑन लाइन गेमिंग में डिजिटल क्वाइन दिलाकर ऑन लाइन गेम खेलाने के नाम पर भी ठगी करते थे।

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

Stay Connected
124,000FansLike
21,400FollowersFollow
497FollowersFollow
529,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest News

भाजपा ने चुनाव में इतना टॉर्चर किया कि मैं बांग्ला बोलना...

Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने भाजपा पर तीखा राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा ने राज्य में...