Garhwa Accident : जिले के रंका में रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां लोटो पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान खरौंधी थाना क्षेत्र के खरौंधी निवासी रजनीकांत यादव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा शव को गढ़वा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : नशे के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पूर्व जवान सहित 3 अपराधी धराए, ब्राउन शुगर…
कैसे हुई दुर्घटना?
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी रंका स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। रोज की तरह वह उन्हें बस में बैठाने के लिए रंका मोड़ गए थे। हालांकि, बस छूट जाने के कारण वह अपनी बाइक से बस का पीछा कर रहे थे। जब उन्होंने पत्नी को बस में बैठा दिया और वापस लौट रहे थे, तभी लोटो पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार पिकअप ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : IIT-ISM संदिग्ध परिस्थिति में छात्र की मौत से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
Garhwa Accident : नाबालिग चला रहा था पिकअप!
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिकअप काफी तेज़ गति से आ रही थी और उसे एक नाबालिग चला रहा था। सवाल यह उठता है कि पुलिस की सख्ती के बावजूद नाबालिगों द्वारा गाड़ी कैसे चलाई जा रही है? इस लापरवाही के कारण एक परिवार का चिराग बुझ गया। मृतक गढ़वा समाहरणालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh CBI Raid : सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में ताबड़तोड़ सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप, पीओ, सेफ्टी ऑफिसर सहित…
आकाश कुमार की रिपोर्ट–