Dhanbad : धनबाद के IIT-ISM में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति मौत होने का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया है। छात्र बाथरूम में गिरा हुआ देखा गया था जिसे जलान अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र मध्य प्रदेश इंदौर का रहने वाला है जिसका नाम निवासी तन्मय प्रजापति है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : चान्हो में अंधाधुन गोली चली ठांय-ठांय, दो की मौत, दुश्मनी या…
Dhanbad : डीएसपी लॉ एंड ऑडर सहित पुलिस पदाधिकारी पहुंचे मौके पर
सूचना पर IIT-ISM के अधिकारी, डीएसपी लॉ एंड ऑडर मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल किया। IIT-ISM के सिक्योरिटी इंचार्ज राम मनोहर ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक्वामरीन हॉस्टल में बाथरूम के भीतर छात्र गिरा हुआ मिला। जिस बाथरूम में छात्र गिरा उस बाथरुम का दरवाजा बंद था। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh CBI Raid : सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में ताबड़तोड़ सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप, पीओ, सेफ्टी ऑफिसर सहित…
बताया कि तन्मय प्रजापति 2022-26 सत्र के थर्ड ईयर का छात्र था। वही मौके पर पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि बाथरूम में छात्र का शव मिला है। प्रथम दृष्टि से पता चल रहा है कि छात्र ने किसी दवा का सेवन किया है। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–