Garhwa Accident : बाइक को बचाने में पलटी स्कूल बस, एक बच्चे की मौत कई घायल…

Garhwa Accident : बाइक को बचाने में पलटी स्कूल बस, एक बच्चे की मौत कई घायल...

Garhwa Accident : गढ़वा से एक अत्यंत ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं जहां मेराल स्थित संगबरिया में पैराडाइज स्कूल बस पलटने से एक बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतक छात्र की पहचान राजीव पाल के रुप में हुई है।

ये भी पढ़ें-Giridih : पत्रकार के साथ हुई मारपीट के बाद प्रेस क्लब में बैठक, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन… 

Garhwa Accident : घटना के बाद सड़क जाम कर हंगामा करते ग्रामीण
Garhwa Accident : घटना के बाद सड़क जाम कर हंगामा करते ग्रामीण

Garhwa Accident : घटना के सड़क पर ही शव रखकर लोगों ने कर दिया सड़क जाम

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो में काफी रोष है। इस घटना के बाद मृतक के शव को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर ही रखकर खूब हंगामा किया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। घटना स्थल पर मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत तथा मेराल प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया पर असफल रहे।

ये भी पढ़ें-Giridih Crime : घर के बाहर बैठे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने दो को दबोचा फिर… 

मिली जानकारी के मुताबिक पाराडाइज पब्लिक स्कूल की बस स्कूल छुट्टी होने के बाद बच्चों को बंका पतहरिया गांव छोड़ने जा रही थी। इसी बीच संगवरिया के पास एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन बच्चें घायल हो गए।

गढ़वा से आकाश कुमार की रिपोर्ट—

Share with family and friends: