गया : आगामी लोकसभा चुनाव में जिला में निष्पक्ष एव शांति वातावरण में चुनाव कार्य संपन्न करवाने के लिए कई आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। मतदाताओं को भी जागरूक करने के उद्देश्य से अनेकों काम किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम ने मगंलवार को टेकारी विधानसभा के डिस्पैच सेंटर टेकारी राज इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। टेकारी विधानसभा में कुल 357 बूथ हैं कुल 34 सेक्टर अधिकारी हैं। इसी कॉलेज में ईवीएम कमिसनिंग भी किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि वाहन पड़ाव के लिए इसी कॉलेज के विपरीत दिशा में बड़े मैदान में एक तरफ बूथ वार वाहनों को टैग कर खड़ा कराया जाएगा। ईवीएम डिस्पैच के दौरान पर्याप्त कर्मियों एव मैन पावर की व्यवस्था रखे। साथ ही सामग्रियों की भी व्यवस्था प्रॉपर रखे। कम से कम 10 काउंटर का निर्माण कर ईवीएम डिस्पैच करे, ताकि काम समय में सभी को ईवीएम सहित अन्य सामग्री का वितरण किया जा सके। माइक/पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट की पूरी व्यवस्था रखे। मैदान में पेयजल व्यवस्था एव टॉयलेट की पूरी व्यवस्था रखे। बैरिकेडिंग मजबूती से बनवाए।
निरीक्षण में सहायक समाहर्ता आशीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टेकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी, अंचलाधिकारी टिकारी और थानाध्यक्ष टिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
आशीष कुमार की रिपोर्ट