Gaya पितृपक्ष मेला कल से होगा शुरू, श्रद्धालुओं को उपहारस्वरूप दिया जाएगा…

Gaya

गया: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला मंगलवार से शुरू हो जायेगा। पितृपक्ष मेला को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पितृपक्ष मेला से संबंधित जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए इस बार बेहतर व्यवस्था की गई है। पितृपक्ष मेला के उद्घाटन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। पितृपक्ष मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों को इस बार उपहार स्वरूप गंगा जल दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के अनुसार गंगाजल उपहारस्वरूप देने की योजना बनाई गई है और इसके लिए सारी तैयारी भी कर ली गई है। डीएम ने बताया कि विष्णुपद मंदिर से लेकर मानपुर पुल तक पाथवे बनाया गया है जिससे तीर्थ यात्रियों को विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड पिंडवेदी तक जाने में सहूलियत होगी। इसके अलावा साफ सफाई, आवासन, पेयजल, बिजली, पार्किंग, सुरक्षा इत्यादि की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। इस बार पितृपक्ष मेला में पिछली बार से अधिक बेहतर व्यवस्थाएं आने वाले लोगों को दी जाएँगी। बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Railway में नौकरी दिलाने के फर्जी गोरखधंधा में एक और गिरफ्तार, कई फर्जी कागजात…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya

Gaya

Share with family and friends: