गया: Gaya के डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव में रविवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज किए जाने के 48 घण्टे के भीतर वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण मृतक सोनू ठाकुर के फुफेरे भाई की पत्नी से अवैध सम्बन्ध का होना बताया गया है। पुलिस की मानें तो सोनू की हत्या की पटकथा करीब 12 माह पूर्व ही लिखी गई थी।
यह भी पढ़ें – Pahalgam Attack: उसने 25 को मारा तो तुम…, RJD विधायक ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए….
मामले में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि हत्या के दिन मृतक के परिजन व कुछ गांव वालों ने न केवल एक ऐसी कहानी सेट की थी बल्कि उसी कहानी को आधार बनाते हुए 7 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया था। परिजनों का उस दिन कहना था कि गांव में दो सोनू नाम के युवक हैं। एक सोनू का दूसरे गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनू ने उस युवती को अपने घर बुला लिया था लेकिन उसके परिजन शाम को लड़की वापस अपने गांव लेकर चले गए थे। इसके बाद उसी दूसरे सोनू ठाकुर की हत्या कर दी गई। Gaya Gaya Gaya Gaya Gaya
मृतक के परिजनों ने दूसरे सोनू व उसकी प्रेमिका और उसके मां बाप के अलावा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी। एसडीपीओ ने बताया कि जब जांच शुरू की गई तो चौकाने वाले तथ्य मिले। पता चला कि जिनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है वे सभी निर्दोष हैं। हत्या तो किसी और ने की है। जांच में पता चला कि मारा गया सोनू ठाकुर का उसके फुफेरे भाई अजय ठाकुर निवासी बहेरा की पत्नी से अवैध सम्बन्ध था।
यह अवैध सम्बन्ध उस समय हुआ था जब सोनू ठाकुर गांव में ही रहता था। लेकिन बीते एक साल से वह चेन्नई के होटल में काम रहा था। इस अवैध सम्बन्ध की जानकारी अजय ठाकुर को हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें – पहलगाम आतंकी हमला Scripted, RJD ने पुलवामा आतंकी हमला को लेकर कहा….
अजय ठाकुर उड़ीसा में काम करता था। साथ मे सिंहपुर गांव का ही एक युवक छोटू ठाकुर भी काम करता था। उस दौरान उसने अपनी पत्नी और मारे गए सोनू ठाकुर भी समझाया था लेकिन दोनों में से किसी ने नहीं समझा। इस बात से दुखी होकर अजय ठाकुर ने छोटू ठाकुर को अपनी कहानी बताई और सोनू ठाकुर की हत्या करने के लिए छोटू ठाकुर को राजी किया। चूंकि सोनू ठाकुर चेन्नई में रह रहा था। इस वजह से अजय व छोटू उसकी हत्या नहीं कर पा रहे थे। इस पर प्लान बनाया गया कि सोनू ठाकुर जब सिंहपुर गांव जाएगा तभी उसकी हत्या की जाएगी।
प्लान फिट बैठा और 19 तारीख को सभी चीजों से अनजान सोनू अपने गांव सिंहपुर आ गया। एसडीपीओ ने बताया कि अजय और छोटू ने सोनू के गांव पहुंचने की सूचना पर तय किया कि सोनू को गांव से बाहर लाने के लिए उसके खास साथी की मदद ली जाए। इस पर दोनों ने सिंहपुर के रहने वाले मिथलेश को साधा।
मिथलेश सोनू का खास दोस्त था। अजय और छोटू ने धोखे में रखक मिथिलेश से रविवार की रात सोनू को खाने पीने के लिए गांव के बधार में बुलाया। पहले सोनू की पिटाई की गई फिर चाकुओं से गोदकर सोनू की हत्या कर दी गई। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने अपना सारा जुर्म कबूल किया। Gaya Gaya Gaya Gaya Gaya
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack को लेकर हमलावर है महागठबंधन, विधानसभा चुनाव को लेकर भी कर रहा मैराथन….
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट