Saturday, July 12, 2025

Related Posts

7 जुलाई को गयाजी आएंगे डिप्टी सीएम, सम्राट अशोक सम्मान समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल

गयाजी : आगामी सात जुलाई को गयाजी के मानपुर प्रखंड स्थित एक सभागार में प्रियदर्शी सम्राट अशोक सामान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुशवाहा समाज में एक संदेश देना चाहते हैं कि कुशवाहा समाज भी एनडीए का एक अंग है जो हमेशा एनडीए को ही वोट करने का काम करता है। आगामी विधानसभा चुनाव में भी एनडीए को ही समर्थन देंगे।

7 जुलाई को गयाजी आएंगे डिप्टी सीएम, सम्राट अशोक सम्मान समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल

विनय कुशवाहा के साथ भाजपा के कई नेता लोग तैयारी में जुटे हैं

इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा के जिला मंत्री सह बांकेबाजार प्रखंड के जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार वर्मा एवं भाजपा नेता विनय कुशवाहा के साथ भाजपा के कई नेता लोग तैयारी में जुटे हैं। सात जुलाई को आयोजित सम्मान समारोह को लेकर बीते कई दिनों से जिला परिषद सदस्य सह गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश कर रहे कौशल कुमार वर्मा के नेतृत्व में गया जिला ही नहीं बल्कि मगध क्षेत्र के कुशवाहा समाज के लोगों को आमंत्रित करने का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि लगभग 10 हजार कुशवाहा समाज के लोग शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के चार जिले से लोग शामिल होंगे, 10 हजार लोग होंगे शामिल

इस संबंध में जिला परिषद सदस्य कौशल वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर बीते कई दिनों से तैयारी करने में भाजपा के कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के चार जिले से लोग शामिल होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 10 हजार लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कुशवाहा समाज में एक संदेश देना चाहते हैं कि कुशवाहा समाज भी एनडीए का एक अंग है जो हमेशा एनडीए को ही वोट करने का काम करता है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी एनडीए को ही समर्थन देंगे।

यह भी पढ़े : बोधगया में मनायी गई बौद्ध धर्म और लंबियों के शीर्ष धर्मगुरु दलाई लामा की 90वीं जयंती, DM भी रहे मौजूद

आशीष कुमार की रिपोर्ट