सामान्य बोर्ड की बैठक बीच में हीं हुई स्थगित, सदन से बाहर निकली मुख्य पार्षद

सामान्य बोर्ड की बैठक बीच में हीं हुई स्थगित, सदन से बाहर निकली मुख्य पार्षद

मधेपुरा : मधेपुरा नगर परिषद की वार्षिक बजट (2024-25) पर आज एक बार फिर ग्रहण लग गया है। मधेपुरा नगर परिषद में आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक के बीच में ही शहर की विकास को लेकर हंगामा शुरू हो गया। जहां बात इतनी आगे बढ़ की की एक वार्ड पार्षद के देवर ने सदन घुसकर मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा की आंख तक निकाल लेने की धमकी दे डाली। हालांकि सामान्य बोर्ड की बैठक बीच में हीं स्थगित कर मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा बैठक से बाहर निकल गयी। साथ ही गुस्से से आगबबूला हुई मुख्य पार्षद ने कहा कि सबको अपनी जान की खतरा है। सदन में आंख निकालने की भी हमें धमकी दी जा रही है। जिस कारण बैठक बिना प्रशासन के संभव नहीं है।

वहीं सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में चल रही थी। बैठक के दौरान विभिन्न वार्डों में जलजमाव की समस्याओं से निजात दिलाने और आवास योजना सहित अन्य मामलों पर चर्चा भी हो रही थी। चर्चा के दौरान पिछली बैठक की संपूष्टि करने का मामला सामने आया। वहीं मुख्य पार्षद ने कहा कि वे बिना जांच के पिछली बैठक की कार्यवाही पंजीकरण पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे और ना हीं संपूष्टि करेंगे। इसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच एक वार्ड पार्षद के देवर सदन में घुसकर मुख्य पार्षद को आंख निकाल लेने की धामी दे डाले। जिसके बाद मुख्य पार्षद गुस्से में आगबबूला हुई और आक्रोशित होकर अचानक बैठक से बाहर निकल गई।

मुख्य पार्षद ने आरोप लगाया है कि एक पार्षद प्रतिनिधि द्वारा बैठक के दौरान उनके साथ अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल किया और आंख निकालने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के उपस्थिति में ही अब सामन्य बोर्ड की बैठक रखी जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर विभिन्न वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद के अचानक सदन से बाहर निकल जाने पर इस मामले को दुर्भाग्यपुर्ण बताया। साथ ही शहर विकास विरोधी भी करार दिया। उन्होंने मुख्य पार्षद पर विकास विरोधी होने का आरोप भी लगाया है। हालांकि मधेपुरा नगर परिषद में चल रहे इस आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में नगर के विकास की गती जरूर थम गई है। शहर के कई वार्डो में जलजमाव और गंदी शहर की अभिशाप बन गई है।

यह भी पढ़े : उपद्रव मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: