अररिया जिले में करोडों की लागत से बना पुल घंसा, फारबिसगंज से सड़क संपर्क भंग
पटना : अररिया जिले में करोड़ो की लागत से बने पुल के घंसने की खबर है। जिसके कारण पटेगना और फारबिसगंज के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 2019 में इसका निर्माण कराया गया था। इससे पहले अररिया जिले में 12 करोड़ की लागत से बना पुल भी घराशायी हो चुका है।
Highlights




































