Giridih Accident : झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ कोडरमा मुख्यमार्ग बालेडीह के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हुई है। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : दिल थाम के बैठे! 10 M हॉक 132 विमान रांची पहुंचे, इस दिन होगा भव्य एयर शो…
बताया गया कि कार में सवार होकर सभी लोग शादी के पार्टी से लौट रहे थे इस दौरान ट्रक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे कार में बैठे 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए उनमें से एक की मौके पर ही मौत ही गई। वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है।
सभी लोगो की पहचान जमुआ के ग्राम पेठाहंडी निवासी के रूप में की गई है, मृतक की पहचान नरेश यादव के रुप में हुई है, वहीं घायलों में विकास यादव, रवि रंजन कुमार, अरविंद यादव, संदीप यादव, मुकेश यादव के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें- Breaking : रिम्स की कार्यकारी निदेशक बनी डॉ शशि बाला सिंह, आधिकारिक पुष्टि होना बाकी…
Giridih Accident : एक की मौत 5 घायल, कार के उड़े चिथड़े
मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर लोग शादी समारोह से वापस आ रहे थे, इस दौरान ड्राइवर को नींद आ गई और इसी दौरान यह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसा से पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना के बाद ट्रक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वही मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। पांचो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। वहीं इस भीषण सड़क हादसा से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गिरिडीह से नित्यानंद राय की रिपोर्ट–