Summary: Giridih Crime : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी।
Giridih Crime : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला मुख्य सड़क के किनारे कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध कर रहे है।
ये भी पढ़ें-Bokaro Suicide : फांसी के फंदे से झूलकर युवक ने कर ली जिंदगी खत्म, मचा कोहराम…
3 मोबाईल सहित कई सामान जब्त
इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया और इस टीम में साइबर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, पुलिस अवर निरीक्षक सह गांडेय थाना प्रभारी आन्नद प्रकाश सिंह एवं अन्य सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी करते हुए कुल तीन साइबर अपराधियों को ग्राम अहरडीह, डाकबंगला मुख्य सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र पन्दनीयाँ का रहने वाला पंकज कुमार मंडल, कैलाश मंडल और घोषको का दीपक मंडल शामिल है। गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 मोबाईल, 3 सिम कार्ड, 1 स्कॉपियों वाहन बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- Bokaro fire : क्वार्टर में लगी भीषण आग, कई सामान जलकर खाक…
Giridih Crime : वॉट्सएप पर Apk फाइल भेजकर करते थे ठगी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये लोग रैंडम नम्बरों पर सीरियल कॉलिंग कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर बकाया बिजली का भुगतान करने के लिए कहते हैं अन्यथा बिजली का कनेक्शन काटने का बात कहकर डराते हैं। उसके बाद लोगो को झांसे में लेकर ठगी करते है। वहीं लोगों के वॉट्सएप पर Apk फाइल भेजकर उनका मोबाइल हैक कर ठगी करते है।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—
Highlights