Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

Giridih : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 4 गिरफ्तार…

[iprd_ads count="2"]

Giridih : गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि बीते 24 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि गिरिडीह जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्र से अवैध हथियार खरीदकर दो बाइक में चार अज्ञात अपराधकर्मी बगोदर हरिहरधाम की ओर जा रहा है।

Giridih : बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में अपराधी

वहां वे लोग किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसी सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर बगोदर सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस उपाधीक्षक कैलाश महतो, बगोदर थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव, बगोदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार और अन्य सशस्त्र बल को शामिल करते हुए बगोदर के हरिहरधाम रोड पर सघन वाहन जांच आभियान चलाते हुए छापेमारी किया गया।

इस दौरान बगोदर की ओर से दो बाइक में चार व्यक्ति को आते देखा गया। इस दौरान चारों व्यक्ति की नजर जैसे ही वाहन चेकिंग पर पड़ी तो पुनः अपनी गाड़ी को वापस मोड़कर भागने लगे। जिसे उपलब्ध सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी में चतरा सिमरिया जबराकुट्टी का रहने वाला रंजीत कुमार साव, देवघर मधुपुर जमुनियाटांड का सुधीर कुमार यादव, देवघर मरगोमुंडा के फुलची काएंकर दास उर्फ अतीश दास, देवघर बुढ़ई के कलहाजोर का मो आरीफ शामिल हैं।

चार देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है

गिरफ्तार इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चार देशी कट्टा, 7.55एमएम का 11 जिन्दा कारतूस, 8एमएम का 8 जिन्दा कारतूस, एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार इन चारों आरोपियों में तीन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें देवघर के रहने वाले सुधीर कुमार यादव, एंकर दास उर्फ अतीश दास और मो आरीफ शामिल हैं।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—–